गोरखपुर। कोरोना के भय से धड़ाम हुई पोल्ट्री इंडस्ट्रीज को होली के त्योहार पर संभालने की गरज से शुक्रवार को पूर्वांचल ब्रीडर्स एण्ड हैचरी एसोसिएशन ने 10 हजार लोगों को मुफ्त में करीब 15 कुंतल चिकेन पका कर खिला दिया।
Advertisement
करीब एक हजार ब्रायलर मुर्गे काटे गए। ढाई हजार अंडों की करी भी खिलाई। यही नहीं, एसोसिएशन ने शनिवार, रविवार और सोमवार को शहर के सभी शॉप पर बिक्री के लिए 100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से ब्रायलर मुर्गा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा ब्रीडर्स एवं हैचरी पूर्वांचल के गोरखपुर-देवरिया जिले में हैं। अण्डा उत्पादन में गोरखपुर नम्बर एक है।
पोल्ट्री उद्योग को करोना वायरस की अफवाहों ने तबाह कर दिया। इन दिनों बाजार में चिकेन और अण्डा की बिक्री बुरी तरह प्रभावित है।
लिहाजा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीके शर्मा के साथ संवाद कर एसोसिएशन ने लोगों के दिमाग से करोना वायरस का भय निकालने के लिए शनिवार को रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर एक पर मेला लगाया।
मेले में डॉ. अतुल यादव, डॉ आलोक राय, डॉ विपिन सिंह, दीपक सिंह, स्वतंत्रवीर श्रीवास्तव, मनीष चौधरी, अनूप सिंह, भानू, मेटी, विनित सिंह, तेज सिंह, जुनैद अली, सैफुद्दीन, मोहन जायसवाल, विनोद सिंह, अत्रेय सिंह एवं पोल्ट्री फार्मर शामिल थे।