कोतवाली क्षेत्र स्थित तिलक मैरिज हॉल का इलाका हुआ सील

745

गोरखपुर। कोतवाली तिलक मैरिज हॉल (क्वारंटाइन सेंटर), थाना कोतवाली में आठ कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण इस क्वारंटाइन सेंटर को सील करते हुए इसके दक्षिण तरफ़ सड़क का 400 मीटर एरिया को सील कर दिया गया है।

Advertisement

यहाँ कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यह करवाई की गयी है। तिलक मैरिज हॉल के 250 मीटर के परिधि को कंटेनमेंट जोन और उसके बाद के 500 मीटर की दूरी को बफर जोन घोषित किया गया है। यहां किसी के भी आने जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से कराई जाएगी। इस क्षेत्र में आम जनमानस का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस क्षेत्र में निर्गत online और offline पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जा रहा है। इस परिधि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति हमारे द्वारा चलाए जा online पोर्टल्स के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें मंगा सकते है।