ईद-उल-अजहा पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है त्यौहार

387

गोरखपुर। मुस्लिम समुदाय के दूसरे सबसे बड़े त्यौहार पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए शहर के विभिन्न जगहों पर ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई।

Advertisement

बकरीद पर्व को लेकर शांति समितियों को भी सक्रिय किया गया है। बकरीद के लिए सुरक्षा प्लान के तहत आज ईद पर दिन भर इलाकों पर पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा रहेगा।

बकरीद के मद्देनजर हर एक पॉइंट पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्र में मौजूद रहकर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। कोरोना के दृष्टिगत गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है

थानों की फोर्स के अलावा पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है।