आखिरकार बंद हो गया टिकटॉक, नहीं चल रहा एप्पलीकेशन

471

नई दिल्ली। चर्चित टिकटॉक एप्लिकेशन ने काम करना बंद कर दिया। इससे पहले सुबह इस एप्पलीकेशन को प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर से हटा दिया गया था। कल सरकार ने इसे बंद किए जाने की जानकारी दी थी हालांकि उसके बाद भी आज शाम तक एप्लीकेशन काम करते रहे लेकिन अब एप्लीकेशन ने काम करना बंद कर दिया है।

Advertisement

केंद्र सरकार ने डिजिटल सर्जिकल स्‍ट्राइक करते हुए टिक टॉक (Tik Tok ban), यूसी ब्राउजर (UC Browser) सहित चीन के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया। केंद्र सरकार ने कहा कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं।

आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं। इनमें एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं।

इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप ‘उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें गुपचुप तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं।’

प्रतिबंधित सूची में वीचैट , बीगो लाइव ,हेलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल – शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्टरी और शीइन भी शामिल हैं।