यूपी में आंधी बारिश और बिजली से तबाही, 40 लोगों की मौत

758

लखनऊ। यूपी के कई जिलों में रविवार को बदले मौमस के साथ तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने से 40 लोगों की मौत हो गई। कई जगहों पर दिन में ही काले बादलों की वजह से अंधेरा छा गया।यूपी के कई हिस्सों में पेड़ और बिजली के खम्भे उखड़ गए। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो लोगों की जान गई है। लखनऊ की फलपट्टी में आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने सभी जिलाधिकारियों से मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता जल्द दिए जाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने फसलों के नुकसान के बारे में डेटा इकट्ठा कर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।आंधी-पानी की घटनाओं में सीतापुर में पांच, कासगंज में चार, बाराबंकी में तीन, बलिया में दो, बागपत में दो, उन्नाव में दो, बहराइच में एक, फतेहपुर में एक, बुलंदशहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।चित्रकूट में दो लोगों की मौत व दो के घायल होने की खबर हैं। पीलीभीत में एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके अलावा मिर्जापुर में एक, कन्नौज में दो, हरदोई में दो, बदायूं में तीन, अमेठी में एक व अलीगढ़ में एक की मौत हुई है।इटावा, ललितपुर, एटा व मैनपुरी में क्रमश: एक-एक व्यक्ति के मरने का समाचार है। आंधी-पानी से सहारनपुर में दो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Advertisement