Home न्यूज़ महाराजगंज में मिले तीन और कोरोना पॉजिटिव, 2 मरीज हुए डिस्चार्ज

महाराजगंज में मिले तीन और कोरोना पॉजिटिव, 2 मरीज हुए डिस्चार्ज

महराजगंज। आज दोपहर में 2 मरीजों की पुष्टि होने के बाद शाम में भी 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि 2 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हो गई है।

जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 20 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट में आज 3 नमूना पॉजिटिव पाये गये है ।

पॉजिटिव पाए गए प्रवासी कामगार ग्राम इमलिया महराजगंज, लहर पुरवा, कैंपियरगंज, गोरखपुर बहबनी बुजुर्ग, के रहने वाले है, जो मुंबई से आये हैं। इन सभी को इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा जा रहा है। इस प्रकार अब एक्टिव केसेस की संख्या 27 हो गई है।

अपडेट (कोविड-19 महराजगंज) 23 मई 2020

  • कोरोना जांच हेतु अब तक प्रेषित किए गए कुल नमूने-1368
  • जिले में कुल कोरोना मामले-37
  • जिले में कुल कोरोना एक्टिव मामले-27
  • जिले में कुल उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए मामले-9
  • मृतक-1
  • जिले में कुल मेडिकल Quarantine-मामले-333
  • होम Quarantine-मामले-81397
  • जिले में कुल मेडिकल स्क्रीनिंग मामले-81730
  • आज आए प्रवासी कामगार-3500
  • कुल आये प्रवासी कामगार-81730
  • जिले में कुल कोविड केयर बेड उपलब्धता-620
  • जिले में कुल निगरानी समितियां 983
  • कुल राशन किट्स का वितरण-15700
  • 23 मई को (आज) प्रेषित किए गए जांच हेतु नमूने-63

महाराजगंज के हॉटस्पॉट गांव 9

  1. रतन पुरवा, सदर
  2. मोहनापुर, सदर
  3. महुआ महुई, सदर
  4. चेहरी, सदर
  5. कांध, सदर
  6. सरोजनी नगर, नौतनवा
  7. महुआ महुई उर्फ टोला सपाही, फरेंदा
  8. सोन चिरैया, फरेंदा
  9. खेसरारी भरपटिया, निचलौल
Exit mobile version