करोड़ो रुपये निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

318

बस्ती।पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री रामपाल यादव, प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 मजहर खान, प्रभारी सर्विलंस सेल उ0नि0 जितेन्द्र सिंह की संयुक्त टीम द्वारा 3 अभियुक्तो को अर्श फैमिली रेस्टोरेन्ट बड़ेबन थाना कोतवाली जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तगण में
जितेन्द्र कुमार चौहान उर्फ जितू पुत्र बृजलाल निवासी बारीगांव थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर( गैंग लीडर ),आकाश प्रधान पुत्र स्व0 सुब्रत कुमार प्रधान निवासी पावर हाउस के पास मोहद्दीपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर,भूपेन्द्र कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी पुत्र राधेश्याम निवासी एकला मिश्रौलिया थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया हाल पता म0नं0 749 जंगल तुलसीपुर बिछिया थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर।

बताते चलें दिनांक- 01.07.2020 को प्रेम चन्द्र पुत्र स्व0 केदारनाथ बाढ कार्य खण्ड प्रथम बस्ती द्वारा थाना कोतवाली पर शिकायत दर्ज कराया गया कि मेरे दोनो खाते से विभिन्न तिथियों में दस-दस हजार करके 60 हजार रूपये निकल गये हैं जिसको किसी साईबर अपराधी ने निकाला है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0- 331/2020 धारा 419,420, भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा प्रारम्भ की गयी।

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग जितेन्द्र कुमार चौहान के बताने पर अपराध करते है सबसे पहले फर्जी आई0डी0 आधार कार्ड, पैन कार्ड व मो0नं0 पर विभिन्न बैंको में खाता खोलवाते है उसके आधार पर ATM प्राप्त कर लेते है उसके उपरान्त आधार कार्ड, पैन कार्ड व अँगुठे का डुप्लिकेट रबर मोहर तैयार करवाकर आधार कार्ड व पैन कार्ड का प्रयोग करके उनके नाम के सम्मुख AEPS ट्राजंक्शन एप्लीकेशन पर उनके नाम से रजिस्ट्रेशन कर उन्ही के नाम का एक फर्जी एजेन्ट आईडी बनाकर उस आईडी का प्रयोग कर आधार कार्ड व डुप्लिकेट अंगुठे के क्लोन का प्रयोग कर आधार कार्ड से लिंक व्यक्ति के खाते मे AEPS के माध्यम से रुपया निकालकर अपने द्वारा प्रयोग किये जा रहे फर्जी खाते मे भेजकर फिर ATM से निकाल लेते है।

हमारे ग्रुप के सदस्य जितेन्द्र पाण्डेय का रूस्तमपुर ढाले से कचहरी जाने वाले रोड़ पर पेट्रोल पम्प के बगल जाने वाली गली में SC ग्राफिक्स की दुकान है हम लोग वही बैठकर योजना तैयार करते है । और आपस मे चारो लोग पैसा बराबर-बराबर बांट लेते है अब तक हम लोगो द्वारा करोड़ो रुपये की ठगी की जा चुकी है । यह कार्य हम लोग उत्तर प्रदेश के जनपदो के अलावा देश के अन्य प्रदेशो में करते है ।

यह कार्य हम लोग अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए करते है । इस गैग द्वारा विगत एक वर्ष में लगभग 83 लाख रुपये विभिन्न व्यक्तियो के उनके खातो से AEPS के माध्यम से निकाला गया है उक्त रुपयो की मदद से इस गैग के लिडर जितेन्द्र कुमार चौहान द्वारा करीब 32,00,000 रू0 (बत्तीस लाख रूपये) का कपड़े का कारखाना सहजनवा, गोरखपुर में लगाया गया है इस गैग सदस्यो द्वारा ठगी के रुपयो से जो भी सम्पत्ति अर्जित की गयी है को ज्ञात कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही 14 (1) गैगेस्टर एक्ट के तहत की जायगी ।