बिजली बिल जमा होने पर भी काट दी लाखों घरों की बिजली, 2 अधिकारी सस्पेंड

389

लखनऊ। बुधवार को जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश में कई जिलों के लाखों घरों की बिजली अचानक कट गई। बिजली गुल होने की समस्या उन घरों में आई जहां स्मार्ट मीटर लगे हैं।

Advertisement

बुधवार शाम पांच बजे स्मार्ट मीटर वाले प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल हो गई। जिसके बाद जगह-जगह लोगों ने प्रदर्शन किया।

डेढ़ दर्जन से अधिक मंत्रियों के सरकारी आवास, अस्पताल, अपार्टमेंट, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी इस समस्या की जद में रहे।

स्मार्टमीटर डिस्कनेक्शन के मामले में प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर में खामी से नहीं बल्कि गलत कमांड देने से बिजली गुल हुई थी।

जिसके बाद गलत कमांड देने वाले L&T प्रोजेक्ट मैनेजर शशिकांत अग्रवाल और ईईएसएल यूपी हेड आदेश सक्सेना को निलंबित कर दिया गया।

गौरतलब है कि बिल जमा होने के बावजूद लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा जैसे शहरों में बिजली गुल हो गई।