दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर तीसरी ट्रेन पहुंची गोरखपुर

539

गोरखपुर। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन होने का बाद गुजरात में फंसे 1134 मजदूरों को लेकर तीसरी स्पेशल ट्रेन कल यानी मंगलवार को गोरखपुर स्टेशन आयी। नाडियाड से आयी इस ट्रेन में गोरखपुर व बस्ती के अलावा आसपास के वर्कर्स और उनके परिवार के सदस्त भी आये थे।

Advertisement

ट्रेन से आने वाले सभी लोगों की स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गई। सबका नाम-पता सहित सभी जानकारी लेने का बाद आरोग्य सेतु डाउनलोड के बाद रोडवेज की बसों से उनके गृह क्षेत्र के क़वारन्टीन सेंटर भेज दिया गया।

फिलहाल 3 ट्रेनों से आये यात्रियों में से किसी भी यात्री में कोरोना का कोई लक्षण नहीं नज़र आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

इससे पहले मुंबई के भिवंडी और बसई रोड से दो स्पेशल ट्रेने सोमवार को बारी-बारी से 2127 श्रमिकों को लेकर गोरखपुर आयीं थीं। तीनों ट्रेनों से अबतक 3261 वर्कर्स गोरखपुर आ चुके हैं।

मंगलवार को तीसरी ट्रेन गुजरात के नाडियाड से गोरखपुर पहुंची। ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचने से पहले ही जिला प्रशासन, रेल प्रशासन, स्वास्थ्य, आरपीएफ, जीआरपी और गोरखपुर पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और जवानों ने तैयारी पूरी कर ली थी।

कैब-वे में जनपदवार बसें लगायी जा चुकी थी। प्लेटफार्म पर बारी-बारी से एक-एक कोचों को खोलकर अलग-अलग बेरिकेडिंग से गुजरा गया। सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के लिए प्लेटफार्म पर बने गोले में खड़ा किया गया।