आज से लॉकडाउन का थर्ड फेज़ शुरू, गोरखपुर में कोई नई छूट नहीं

919

गोरखपुर। पूरे देश में आज से लॉक डाउन का तीसरा फेज़ शुरू हो रहा है। देश के अलग अलग हिस्सों में जरूरी के हिसाब से कुछ सहूलियत दी जाएगी। लेकिन सोमवार से शुरू हो रहे तीसरे फेज के लॉकडाउन में गोरखपुर में पहले की तरह ही सख्ती कायम रहेगी।

Advertisement

जिले में कोई छूट नहीं दी गई है। रोजगार बढ़ाने के लिए कुछ जगहों पर जैसे मनरेगा कार्यों और गीडा के फ़ैक्टरियों में थोड़ी छूट दी जाएगी लेकिन बाकी लोगों को 17 मई तक लॉकडाउन का पालन करना होगा।

डीएम के. वी. पांडियन ने बताया कि सेंट्रल गवर्मेंट की तरफ से ऑरेंज जोन के लिए जारी गाइडलाइन का पालन गोरखपुर में पहले से ही हो रहा है। नई छूट देकर खतरा मोल नहीं लिया जा सकता इसलिए किसी तरह की नई छूट अभी नही दी जानी चाहिए।

दूसरे राज्यों में बड़ी संख्या में वर्कर्स और स्टूडेंट्स गोरखपुर आ रहे हैं। ऐसे में दुकानें खोलना ठीक नहीं होगा। पहले की तरह सभी आवश्यक जरूरी सेवाएं जैसे राशन, दूध और सब्जी घरों तक पहुंचती रहेंगी। मोहल्लों में सब्जी के ठेले पहले की तरह घर घर पहुंचते रहेंगे।

जिला प्रशासन की तरफ से चलाई जा रही राशन की दुकानों के साथ ही ऑनलाइन डिलीवरी डिलीवरी की सुविधा भी चालू रहेगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए डिलीवरी पोर्टल पर पंखा, कूलर, एसी आदि खरीदने की भी सुविधा बढ़ाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि जरूरी सुविधाओं को लेकर किसी को भी दिक्कत नहीं होने पाएगी। पर्याप्त मात्रा में दूध, राशन और दवाएं मौजूद है।