कोतवाली के अंदर से ही एसओजी की गाड़ी उड़ा ले गए चोर

612

देवरिया। वाहन चोर कोतवाली परिसर से एसओजी की गाड़ी होली के पूर्व 28 मार्च की रात में उठा ले गए। होली के दिन सुबह होने पर जब एसओजी की गाड़ी नहीं मिली तो अचंभित रह गए। काफी तलाश के बाद भी एसओजी के वाहन का पता नहीं चल सका।

Advertisement

पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहीं हैं। एसओजी की गाड़ी ज्यादातर समय सदर कोतवाली परिसर में एसओजी ऑफिस के पास खड़ी होती है। टीम के प्रभारी और अन्य सिपाही देर शाम टाटा सूमो वाहन से कोतवाली पहुंचे।

सभी अपने-अपने आवास पर चले गए। खड़ी गाड़ी में सोए कुशीनगर से स्थानांतरित होकर आए एक सब इंस्पेक्टर के पास कुछ लोग रविवार की रात में पहुंचे। इसमें से एक ने सोए सब इंस्पेक्टर से एसओजी के किसी धनंजय के बारे में पूछा और वाहन से उतरकर दूसरी जगह सोने के लिए जाने को कहा।

सब इंस्पेक्टर वाहन से उतरकर दूसरी जगह अपना ठिकाना तलाशने लगे। इसी बीच एसओजी के वाहन को लेकर शातिर फरार हो गए। सोमवार की सुबह होने पर वाहन गायब देख एसओजी प्रभारी और अन्य वाहन की तलाश में जुट गए।

कुछ समय के लिए उन्हें लगा कि उनका कोई परिचित वाहन लेकर होली मनाने अपने घर चला गया होगा। जो मंगलवार को लौट आएगा।

मंगलवार तक टीम इंतजार करती रही लेकिन वाहन का पता नहीं चल सका। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एसआई घनश्याम सिंह की तहरीर पर वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

दिन भर घटना भर डाले रहे पर्दा
अपनी इज्जत बचाने के लिए पुलिस होली के दिन से लगायत मंगलवार तक घटना पर्दा डालने में जुटी रहीं। इसके चलते घटना की भनक उस समय के लिए पुलिस के बड़े अफसरों को भी नहीं लगी। काफी तलाश के बाद भी जब वाहन का पता नहीं चला तो मजबूरी में मुकदमा दर्ज कराना ही एसओजी ने उचित समझा।

बदमाशों ने एसओजी को दी चुनौती
एसओजी में लंबे समय से दरोगा, सिपाही जमें हुए है। शराब तस्करी के मामले में जिन दरोगा, सिपाहियों पर आरोप लग चुके है उन्हें भी एसओजी का जिम्मा सौंप दिया गया है। इसकी जांच कराई जाए तो पुलिस के कुछ बड़े चेहरे से पर्दा उठ सकता है।

जो भी हो अफसरों को एसओजी पर बड़ा नाज रहता है। लेकिन इस बार तो बदमाशों ने एसओजी को ही खुली चुनौती दी है। कोतवाली परिसर से वाहन चोरी की घटना से यह साबित हो गया कि बदमाशों के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

वाहन चोरी होने पर एसओजी बिहार पहुंची
कोतवाली परिसर से गायब वाहन की तलाश में एसओजी के कुछ सिपाही बिहार रवाना हो गए। कुछ लोग बनकटा थानाक्षेत्र के कुछ जगहों पर छापा मारा लेकिन सफलता नहीं मिली।

गोपालगंज और गोरखपुर के कुछ वाहन लिफ्टरों से संपर्क साधा लेकिन पता नहीं चल सका है। एसओजी के कुछ दरोगा , सिपाहियों की मुखबिरी वाहन चोर भी हो सकते हैं।

वाहन गायब होने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन की बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस टीम को लगाया गया है। लापरवाही की जांच होगी।
– Deoria Police