गोरखपुर के इन दो निजी अस्पतालों को मिली कोरोना जांच की अनुमति, लेकिन खर्च स्वयं करना होगा

483

गोरखपुर। गोरखपुर के दो निजी अस्पतालों को सीएमओ ने कोरोना संक्रमण के जांच की अनुमति दे दी है लेकिन जांच कराने वाले मरीज को खर्चा खुद देना होगा। दोनों अस्पताल मानक पर खरे उतरे हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों के इलाज की अनुमित दे दी है।

Advertisement

सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पैनेसिया और शाही ग्लोबल हॉस्पिटल को अनुमति प्रदान की गई है। निजी अस्पतालों में इलाज कराने वालों का खर्च स्वयं वहन करना होगा।

इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने शहर के 25 डेंटल क्लीनिकों को भी इमरजेंसी सेवा की अनुमति प्रदान कर दी है। यह सुविधा 31 मई तक के लिए दी गई है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि क्लीनिकों को कोविड-19 के नियमों का पालन हर हाल में करना होगा। नहीं करने पर अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।