कोहरे के चलते इन ट्रेनों को किया गया निरस्त, जानकारी लेकर ही करें यात्रा..

1669
indian railway
indian railway

घने कोहरे के चलते रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के संचलन को निरस्त किया है इसके अलावा कुछ प्रमुख ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की है। 16 दिसंबर से तीन फरवरी तक गोरखपुर से रोजाना चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन निरस्त रहेगी। सोमवार को 12595 तथा बुधवार और शुक्रवार को 12571 हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा कटिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली चंपारण हमसफर भी विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेगी।

Advertisement

इन तिथियों में निरस्त रहेगी हमसफर

12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 16, 23, 30 दिसंबर व छह, 13, 20, एवं 27 जनवरी को नहीं चलेगी।

12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर व सात, 14, 21 एवं 28 जनवरी को नहीं चलेगी।

12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 20, 25, 27 दिसंबर व एक, तीन, आठ, दस, 15, 17, 22, 24, 29 एवं 31 जनवरी को नहीं चलेगी।

12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19, 21, 26, 28 दिसंबर तथा दो, चार, नौ, 11, 16,18, 23, 25, 30 31 जनवरी एवं एक फरवरी को नहीं चलेगी।