कोहरे के कारण निरस्त कर दी गयी हैं ये ट्रेनें, विमानों पर भी पड़ा असर..

443
indian railway
indian railway

भीषण ठंड के कारण कई ट्रेनें और विमानों पर असर पड़ा है। पूरे प्रदेश में कोहरे के कारण लोगों को काफी दिक्कतें को सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी कई विमान देरी से आए और देरी से ही उड़ान भर सके। इसी तरह ट्रेनों की लेटलतीफी भी जारी रही। इससे भीषण ठंड में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन भी अस्त व्यस्त रहा। पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को मंगलवार को निरस्त कर दिया गया है।

Advertisement

वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक दर्जन विमान लेट रहे। इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E 713 कोलकता से 3 घंटा देरी से पहुंचा। स्पाइसजेट का विमान एसजी 2985 जयपुर से 2 घंटा देरी से आया। इंडिगो का विमान 6E 915 हैदराबाद से 2 घंटा 10 मिनट देरी से आया। गो एयरवेज का विमान G8-404 दिल्ली से एक घंटा 50 मिनट देरी से पहुंचा। एयर इंडिया का विमान एआई 690 देहरादून से 3 घंटे 30 मिनट देरी से पहुंचा।

स्पाइसजेट का विमान एसजी 2981 दिल्ली से 2 घंटा देरी से पहुंचा। इंडिगो का विमान 6E 906 दिल्ली से 3 घंटा देरी से पहुंचा। गो एयरवेज का विमान G8-762 अहमदाबाद से एक घंटा 10 मिनट देरी से पहुंचा। इंडिगो का विमान 6E 644 अहमदाबाद से एक घंटा 45 मिनट देरी से आया। स्पाइसजेट का विमान एसजी 2981 दिल्ली से 2 घंटे देरी से पहुंचा। एयर इंडिया का विमान एआई 691 कोलकाता से 2 घंटा देरी से पहुंचा।

इसी तरह वाराणसी से जाने वाले विमान भी लेट रहे। स्पाइसजेट का विमान एसजी 2986 दिल्ली के लिए 1 घंटे 50 मिनट की देरी से उड़ा। इंडिगो का विमान 6E 629 दिल्ली के लिए 2 घंटे 30 मिनट देरी से उड़ान भर सका। 

वहीं कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन भी अस्त व्यस्त रहा। पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को मंगलवार को निरस्त कर दिया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने से पहले से आरक्षित टिकट बनाए प्रतीक्षारत यात्रियाें को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें विलंबित रहीं। ठंड में ठिठुरते हुए यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।  

निरस्त डाउन की ट्रेनें 
12370 हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस
12988 अजमेर सियालहद एक्सप्रेस
13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस
13006 पंजाब मेल
13008 तूफान मेल
14224 बुधपूर्णिमा एक्सप्रेस 
15484 महानंदा एक्सप्रेस