गोरखपुर। पूरे देश में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) तीसरे फेज में 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन इस बार ग्रीन जोन में आने वाले क्षेत्रों को कुछ रियायत दी गई है। लेकिन गोरखपुर (Gorakhpur) वालों को फिलहाल कोई छूट मिलती नहीं दिख रही है। सबकुछ पहले की तरह चलता रहेगा।
Advertisement
शाम तक तस्वीर होगी साफ़
आज शाम तक प्रदेश सरकार की तरफ गाइडलाइन आने के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी। गाइडलाइन जारी होने के बाद भी जिलाधिकारी को यह अधिकार होगा कि वह जिले की परिस्थितियों के मुताबिक निर्णय लें।
पहले से हो रहा ऑरेंज ज़ोन के नियमों का पालन
जिले के आला अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से ओरेंज जोन के लिए जारी गाइडलाइन में से अधिकतर का पालन गोरखपुर में पहले से हो रहा है। अभी कोई नई छूट देना जल्दबाजी होगी। शुरू में छूट दी गई थी लेकिन उससे स्थिति बिगड़ने लगी थी जिससे छूट बंद कर दी गयी।
राज्य सरकार के गाइडलाइन के बाद तय होगा लॉकडाउन का भविष्य
हालांकि अभी राज्य सरकार से जारी होने वाले दिशा निर्देशों का इंतजार है। उम्मीद है कि आज सुबह जिला प्रशासन को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गाइडलाइन मिल जाएगी उसके बाद गोरखपुर जिला प्रशासन यह तय करेगा कि किसी तरह की छूट देनी है या नहीं।
पहले की तरह मिलतीं रहेंगी आवश्यक वस्तुएं
आपको बता दें कि भले ही लॉकडाउन 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है लेकिन पहले की तरह सभी आवश्यक सेवाएं जैसे राशन, दूध और सब्जी घरों तक पहुंचती रहेंगी। मोहल्लों में सब्जी के ठेले आएंगे और जिला प्रशासन की तरफ से पूर्व में जारी राशन की दुकानों के साथ ही ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल पर भी आर्डर कर सामान मंगाए जाने की सुविधा भी बरकरार रहेगी।
पंखा कूलर एसी टीवी फ्रिज की होगी होम डिलीवरी
गर्मी के मौसम को देखते हुए डिलीवरी पोर्टल पर पंखा, फ्रिज, कूलर, एसी आदि खरीदने की भी सुविधा बढ़ाई जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी को भरोसा दिलाया है कि जरूरी सुविधाओं को लेकर किसी को भी दिक्कत नहीं होने पाएगी। पर्याप्त मात्रा में दूध, राशन और दवाएं मौजूद है।