पिछले 2 दिनों से गोरखपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में काले बादल मंडरा रहे हैं। कल शाम 6:00 बजे तो तेज मूसलाधार बारिश भी हुई। कई जगहों पर ओले पड़ने के भी समाचार मिले। ऐसे में आज फिर शाम 4:00 बजे के बाद से काले बादलों ने गोरखपुर को अपने आगोश में ले लिया।
आपको बता दें कि मौसम विभाग पहले ही इस बात की भविष्यवाणी कर चुका है कि 24 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले पड़ने की संभावना है।
आपको बता दें कि पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में बाहर लोगों की आवाजाही तो कम है लेकिन कई जगहों पर किसानों के अनाज अभी भी खेतों में पड़े हुए हैं ऐसे में यह बारिश उनके लिए चिंता का सबब बन सकती है।