गोरखपुर। एस.आर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी गजपुर के बच्चों के द्वारा तैयार की गई राखी सैनिकों की कलाई पर सजेगी।
भारत वर्ष में देखा जाए तो राखी के पर्व पर बहने भारतीय सैनिकों के लिए राखी भेजती है। यह परंपरा लंबे समय से चली आ रहा है वही पिछले कई सालों से एस.आर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी गजपुर के बच्चों के द्वारा तैयार की गई राखी भारतीय सैनिकों के कलाई की शोभा बढ़ाती है। कुछ दिन पूर्व तैयार की गई राखी को आज गोरखपुर स्थित सेना के कैंप में पहुंचाया गया।
आने वाले रक्षाबंधन के पर्व पर बच्चो के द्वारा तैयार की गई हुई राखियां जवानों के कलाइयों की शोभा बढ़ाएंगे यह परंपरा भारत वर्ष में लंबे समय से चली आ रही है बहने अपने भाइयों के कलाई पर राशियां बांधती है।
वही भाई बहन के हर सुख दुख में सारथी होने का वचन देता है। यही वजह है कि भारतीय सैनिक जो हमारी रक्षा के लिए बॉर्डर पर 24 घंटे हर मौसम में अपने जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करते हैं इन बहनों के द्वारा यह प्रेम की डोर उनके कलाई की शोभा बढ़ाने के लिए भेजी जाती है। कुछ ऐसा ही एस.आर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी के बच्चों के द्वारा हर वर्ष रक्षाबंधन के पर्व पर सैनिकों को राखी भेजी जाती है।