एस.आर इंटरनेशनल गजपुर के बच्चो की राखी पहुंची सैनिकों के पास सजेगी जवानों की कलाई।

179
Advertisement

गोरखपुर। एस.आर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी गजपुर के बच्चों के द्वारा तैयार की गई राखी सैनिकों की कलाई पर सजेगी।

Advertisement


भारत वर्ष में देखा जाए तो राखी के पर्व पर बहने भारतीय सैनिकों के लिए राखी भेजती है। यह परंपरा लंबे समय से चली आ रहा है वही पिछले कई सालों से एस.आर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी गजपुर के बच्चों के द्वारा तैयार की गई राखी भारतीय सैनिकों के कलाई की शोभा बढ़ाती है। कुछ दिन पूर्व तैयार की गई राखी को आज गोरखपुर स्थित सेना के कैंप में पहुंचाया गया।

आने वाले रक्षाबंधन के पर्व पर बच्चो के द्वारा तैयार की गई हुई राखियां जवानों के कलाइयों की शोभा बढ़ाएंगे यह परंपरा भारत वर्ष में लंबे समय से चली आ रही है बहने अपने भाइयों के कलाई पर राशियां बांधती है।

Advertisement

वही भाई बहन के हर सुख दुख में सारथी होने का वचन देता है। यही वजह है कि भारतीय सैनिक जो हमारी रक्षा के लिए बॉर्डर पर 24 घंटे हर मौसम में अपने जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करते हैं इन बहनों के द्वारा यह प्रेम की डोर उनके कलाई की शोभा बढ़ाने के लिए भेजी जाती है। कुछ ऐसा ही एस.आर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी के बच्चों के द्वारा हर वर्ष रक्षाबंधन के पर्व पर सैनिकों को राखी भेजी जाती है।

Advertisement