सरकारी शराब और बियर की दुकान से ‛सरकारी’ शब्द हटाया जाएगा, अब इस तरह होगा नया नाम

474

लखनऊ। यूपी की शराब, बीयर और भांग की लाइसेंसी दुकानों के साइनबोर्ड से ‘सरकारी’ और ‘ठेका’ शब्द हटा दिये गये हैं। जहां नहीं हट पाए हैं वहां जल्दी हटा दिए जाएंगे।

Advertisement

यह कार्रवाई बुधवार को की गयी। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार ऊपर से आए आदेश के अनुपालन के क्रम में यह कार्रवाई की गयी है।

अब इन मयखानों के साइन बोर्ड पर देसी मदिरालय या अंग्रेजी शराब की दुकान, बीयर शॉप आदि ही लिखा जाएगा।

चूंकि शराब, बीयर व भांग की दुकानों के लाइसेंस प्रदेश सरकार ही जारी करती है इसलिए अब तक इन दुकानों सरकारी लाइसेंसी शराब/बीयर की दुकान, सरकारी भांग का ठेका आदि शब्द लिखे जाते थे।

मगर प्रदेश सरकार को यह शब्द रास नहीं आए इसलिए इन्हें हटाए जाने के आदेश दिये गये।

घर में शराब या बीयर रखने के लिए लेना होगा लाइसेंस

उत्तर प्रदेश में अब घर में बार का इंतजाम रखने वाले शौकीनों को आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना होगा।