ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर गरीबों में वितरित किया कंबल

318

गोरखपुर।गगहा क्षेत्र के पाजुपार में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अर्पित पाण्डेय ने आज ग्राम पंचायत पर गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया।
ध्वजा रोहण के बाद गरीबों में दो सौ कंबल वितरित किया।

Advertisement


उन्होने अपने सम्बोधन में कहा की देश आज 74वा गणतंत्र दिवस समारोह माना रहा है आज दुनिया भारत के तरफ देख रही है 21वी सदी का भारत पुरी तरह से आत्म निर्भर है जिसका उदाहरण आज देखने को राज पथ पर मिल रहा है आज राजपथ पर आयोजित परेड में मेक इन इंडिया की झलक दिखला रही है की आज देश कहा खड़ा है ।


उत्तर प्रदेश आज देश में अलग पहचान बना चुका है आज यूपी में निवेश के औसर बने हैं
हम ईश्वर से आप के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं