शेषमणि पाण्डेय। महराजगंज जिले के परतावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा महुअवा मुहूई में अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है।
इस ग्राम सभा मे प्रधान और सचिव सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए ग्राम सभा के खलिहान की जमीन पर शौचालय का निर्माण करवा रहे है।
आपको बता दें कि परतावल ब्लाक में एक के बाद एक प्रधानों की मनमानी सामने आ रही है।
अभी कुछ दिन पहले ही ग्राम पंचायत सिसवा मुंशी में भी ऐसा ही एक कारनामा सामने आया था।
जिसमे सरकारी स्कूल की जमीन पर ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी के द्वारा मनमाने तरीके से सार्बजनिक शौचालय बनवाया जा रहा था जिस पर सीडीओ महराजगंज पवन अग्रवाल ने रोक लगा दी थी।
वही आज परतावल ब्लाक के ग्राम पंचायत महुअवा मुहूई के ग्राम प्रधान सुदीश निषाद पर उसी ग्राम सभा के चंद्रभान सिंह पुत्र चन्द्रवली सिंह ने जिलाधिकारी महराजगंज उज्जवल कुमार और खण्ड विकास अधिकारी परतावल प्रवीण कुमार शुक्ल से लिखित शिकायत दर्ज कराई।
चन्द्रभान ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि ग्रामसभा मे स्थित खलिहान की जमीन पर ग्राम प्रधान शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे है और मनमानी तरीके से खलिहान की जमीन पर शौचालय बनवा रहे है।
जिससे ग्रामीणों को फसल की मड़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसलिए इसे रोका जाना अतिआवश्यक है।
साथ ही उनका कहना है कि ग्राम प्रधान की मनमानी पर अंकुश नही लगाया गया और शौचालय निर्माण न रुका तो इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री तक पहुचाने का काम करूंगा।
इस मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि शौचालय का निर्माण खलिहान की जमीन पर हो रहा था। इसकी जानकारी मुझे नही थी अगर ऐसा हो रहा है तो यह गलत है और उसे रुकवाया जाएगा।