पूरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत, कुछ शर्तों के साथ निकाल सकते है यात्रा
नई दिल्ली। पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इअजकजत दे दी है है। हालांकि कोरोना संकट की वजह से कई शर्तों का पालन करना होगा। कोर्ट ने कहा कि प्लेग महामारी के दौरान भी रथ यात्रा सीमित नियमों और श्रद्धालुओं के बीच हुई थी।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पुरी रथ यात्रा पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं डाली गई थी। इन याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
इस मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोवडे ने तीन जजों की बेंच गठित की। इस बेंच में सीजेआई एसए बोवडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी शामिल रहे।