गाजियाबाद। मुरादनगर थाना इलाके में लॉकडाउन के उल्लंघन में दूल्हे समेत बारातियों को गिरफ्तार किया गया है। बारातियों के साथ निकाह करने जा रहा दूल्हा जेल पहुंच गया। पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में दूल्हे समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस बारे में एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से देशभर में सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है।
इसके चलते गाजियाबाद में भी जिलाधिकारी ने धारा 144 सीआरपीसी लागू करते हुए सामाजिक व धार्मिक आदि सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
थाना मुरादनगर पुलिस रविवार की रात रावली रोड तिराहे नेशनल हाईवे—58 पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक साथ दो कारें (इको कार नंबर DL5CT 3145 और ऑल्टो कार नंबर UP16Q 2352) आती हुई दिखाई दीं।
दूल्हे समेत 7 लोग सवार थे कार में
पुलिस ने दोनों कारों को रोका। उनमें दूल्हे समेत कुल 7 लोग सवार थे। पुलिस ने उनसे लॉकडाउन का उल्लंघन करने का कारण पूछा और दोनों गाड़ियों की परमीशन मांगी।
आरोपी परमिशन दिखाने में असमर्थ रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि वे लोग ताजुद्दीन बदरुद्दीन निवासी मोहल्ला नूरगंज थाना मुरादनगर से आए हैं और बारात लेकर मेरठ जा रहे हैं।
उन्होंने सोचा कि रात में पुलिस नहीं मिलेगी और लॉकडाउन के चलते गाड़ी भी निकल जाएगी। अगले दिन वे निकाह कर रात में ही वापस आ जाएंगे।
एसपी देहात ने बताया कि जब वे लोग बारात ले जाने की अनुमति पत्र नहीं दिखा पाए तो उन सभी 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।