Home उत्तर प्रदेश कोरोना पॉजिटिव शिक्षक के आइसोलेशन की अवधि को वर्क फ्रॉम होम माना...

कोरोना पॉजिटिव शिक्षक के आइसोलेशन की अवधि को वर्क फ्रॉम होम माना जायेगा

लखनऊयूपी के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा है कि अगर कोई शिक्षक कोरोना संक्रमित मिलता है, और वह करोना पॉजिटिव पाया जाता है शिक्षक आइसोलेशन में रहेगा। आइसोलेशन अवधि ऑन ड्यूटी मानी जाएगी।

यह बातें उन्होंने महानिदेशक सकूल शिक्षा को सम्बोधित लेटर जारी कर कही। उन्होंने कहा है कि यदि किसी स्कूल के शिक्षक करोना पॉजिटिव पाए जाते हैं।और उनके सम्पर्क के आधार पर दूसरे शिक्षक/शिक्षिकाओं को होम आइसोलेशन भेजा जाता है।

तो उनके होम आइसोलेशन की अवधि को ऑन ड्यूटी (वर्क फ्रॉम होम) माना जायेगा। करोना काल मे यह खबर शिक्षकों के लिए राहत भरी है।सबसे अधिक दिक्कत प्राइवेट शिक्षकों को रही थी।मार्च के बाद से ही अधिकतर निजी विद्यालय के शिक्षकों का वेतन विद्यालय प्रबंधन ने नहीं दिया है।

Exit mobile version