मौसम विभाग ने जताई संभावना, कुछ दिन में हो सकती है बारिश

867

प्रदेश में कई महीनों की कड़ाके कि ठंड के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों जैसे आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी का न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

Advertisement

बता दें कि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले समय में बारिश होने कि संभावना है. वहीं प्रदेश की राजधानी का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

वहीं अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो आगरा का 10.0, अलीगढ़ 10.0, प्रयागराज 12.0, बरेली 10.0, गोरखपुर 10.0, झांसी का 12.0, मेरठ का 10.0 और वाराणसी का 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बात करें अधिकतम तापमान की तो आगरा का 27.0, अलीगढ़ 26.0, प्रयागराज 28.0, बरेली 25.0, गोरखपुर 27.0, झांसी का 29.0, मेरठ का 24.0 और वाराणसी का 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.