भोजपुरी फिल्म के निर्माताओं को खूब भा रहे हैं महाराजगंज के लोग, सूटिंग हुई शुरू

508

महराजगंज। भोजपुरी फिल्मों निर्माताओ को जनपद की आवोहवा व ग्रामीण परिवेश खूब लुभा रही है जिस से प्रभावित होकर कई भोजपुरी फिल्मों के निर्माता जनपद में शूटिंग शुरू कर चुके है। वही लगभग एक सप्ताह से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में एक भोजपुरी फिल्म मेरे रंग में रंगने वाली की शूटिंग जोर शोर से चल रही है । फिल्म के शूटिंग की लुत्फ क्षेत्रीय लोग उठा रहे है ।

Advertisement

वही आज फिल्म की शूटिंग के बीच अचानक मशहूर फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा बेलवा में चल रही शूटिंग स्थल पर पहुंचे तथा कलाकारों का हौसला बढ़ाया ।

फिल्म के सेट पर निरहुआ को देख दर्शकों को बिना मांगी मुराद पूरी हो गयी और दर्शक निरहुआ को देख निहाल हो उठे ।

आपको बता दें कि टीवी पर दर्जन भर सीरियल व भोजपुरी फिल्म दे चुके जय यादव, मशहूर भोजपुरी सिने स्टार आम्रपाली व टीकटाक के बड़े सेलीब्रिटी मुकेश जायसवाल जैसे कलाकारों द्वारा अभिनीत फिल्म मेरे रंग में रंगने वाली की शूटिंग चल रही है ।

इस फिल्म की शूटिंग सिसवा क्षेत्र के बेलवा में मंजेश सिंह के घर हो रही थी और शूटिंग के दौरान अचानक भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुंच गये । फिल्म निर्माण कार्यक्रम स्थल पर निरहुआ के पहुंचते ही फिल्म कलाकारों सहित वहां पर उपस्थित लोगों के चेहरे खुशी के मारे छलक उठे ।

विदित हो कि इस फिल्म में निरहुआ का रोल नही है और निरहुआ का आगमन पहले से निर्धारित नहीं था । अपने प्रिय अभिनेता निरहुआ को देखकर शूटिंग देख रहे लोग नजदीक से भोजपुरी हीरो का दीदार किया वही निरहुआ की पहुंचने की सूचना आसपास क्षेत्र में फैल गयी लेकिन जब तक प्रशंसकों का हुजूम पहुंचता उसके पहले ही निरहुआ कलाकारों का हौसला बढ़ाकर कर वापस लौट गये ।