पत्नी को विदा कराने गए युवक पर ससुराल वालों ने कर दिया जानलेवा हमला

267

महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ओबरी में अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गए युवक को ससुराल वालों ने पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया।

Advertisement

खून से लतपथ युवक किसी तरह जान छुड़ा कर थाने जा पहुंचा। जहां से पुलिस ने मुलाहिजा के लिये अस्पताल भेजा। पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।

पीड़ित गिरजेश तिवारी पुत्र राजेन्द्र नाथ तिवारी निवासी दोगहरा थाना परसामलिक के अनुसार उसकी शादी निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ओबरी निवासी दिवाकर मिश्रा की पुत्री ममता मिश्रा से हुई है।

उसके दो बच्चे है, सब कुछ ठीक चल रहा था। अचानक पत्नी मायके चली गयी।

पीड़ित के अनुसार जब पत्नी एवं बच्चों से मिलने ससुराल गया तो ससुर दिवाकर मिश्रा, साले सुभम मिश्रा, साली अनु पाण्डेय व रत्ना मिश्रा द्वारा लाठी डंडा एवं लात घुसा से पिटायी किया गया।