छत की कुंडी से किशोरी का लटकता शव मिला, पुलिस ने कब्जे में लिया

600

महराजगंज। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के गांव खमहौरा के टोला बंजरिया में मंगलवार की शाम 8 बजे एक घर के अंदर छत की कुंडी से एक किशोरी की लटकाता हुआ शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान 19 वर्षिय गुंजा भारती पुत्री सुरेंद्र भारती के रूप में हुई। ग्रामीणों के मुताबिक गुंजा किसी बात को लेकर घरवालों से नाराज थी।

Advertisement

इस सम्बंध में इंस्पेक्टर बिहागड़ सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।