मुनीब से पैसे लूट कर भाग रहे लुटेरों को जिम ट्रेनर ने पकड़ा, दो लुटेरे पुलिस हिरासत में

522

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौक पुलिस पिकेट से महज कुछ मीटर दूरी पर ही लूट की घटना होने से बच गयी।

Advertisement

दोपहर में एक व्यक्ति से बैग में रखें लाखों रुपए को छीन कर भागने लगा।

भाग रहे बदमाशों को ग्रामसभा सिरसिया उर्फ मलमलिया के निवासी कमरे आलम ने दौड़ाकर पकड़ लिया और दोनों पकड़े गए युवकों पुलिस को सौंप दिया गया।

बताया जा रहा है कि दोनों लुटेरे सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।

फिलहाल श्यामदेउरवा पुलिस पूछताछ में लगी है, पुलिस को शक है कि दोनों इस तरह की घटनाओं में पहले भी शामिल रहे हैं।

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल पुलिस चौकी के महज सौ मीटर दूरी पर परतावल चौक पर मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे के करीब यह घटना हुई।

आपको बता दें कि रामभोज मुनीब का काम करते हैं।आज दोपहर में वो गोरखपुर के और बिहार से दो ट्रक आलू बेचकर घर आरहे थे।

घर लौटते समय व्यापारियों से पैसा वसूलकर घुघली आये फिर वहां से टेंपो द्वारा गोरखपुर जा रहे थे काफी देर से ही मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश उसके पीछे लगे हुए थे।

जैसे ही मुनीब परतावल चौराहे पर बैग लेकर नीचे उतरे मौका देख बदमाशों ने मुनिब के हाथ से बैग छीनकर भागने लगे।

इसी थाना क्षेत्र के सिरसिया मलमलिया गांव निवासी कमरे आलम जो परतावल चौक पर जिम ट्रेनर का काम करते हैं, एटीएम से पैसा निकाल कर बाहर निकले।

लुटेरों को भागता देख कर उन्हें दौड़ा लिया। पिपरिया गांव के पास लगभग 1 किलोमीटर पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और परतावल पुलिस चौकी के हवाले कर दिया।

इस संबंध में इस्पेक्टर विजयराज सिंह से पूछे जाने पर बताया कि दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और ₹353450 बरामद किया गया है।