उत्तर प्रदेश सरकार रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जिस हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है।
#हाथरस के #DM प्रवीण कुमार ने लड़की के पिता से कहा : मीडिया आज यहॉं है, कल नहीं रहेगी. सब चले जायेंगे. आप सरकार की बात मान लो. आप बार बार बयान बदल कर ठीक नहीं कर रहे हैं. आपकी इच्छा है. क्या पता कल हम ही बदल जायें #HathrasCase pic.twitter.com/0YqLWrVVsT
— Gorakhpur Live (@liveGorakhpur) October 1, 2020
उसके पिता से प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने लिखवा लिया है कि मुख्यमंत्री से मेरी बात हो गयी है और मैं सहमत हूं, संतुष्ट हूं। कृपया किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन ना करें।
हाथरस के जिला अधिकारी ने पीड़िता के पिता से कहा है कि मीडिया आज है कल नहीं रहेगी। सरकार की बात मान लीजिए वरना कल को अकेले हो जाएंगे।