शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव निसिनी की एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक लंबे समय तक अवैध संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। फिर मामला थाने पहुंच गया।
पीड़िता ने जो तहरीर दी है उसके अनुसार युवती ने युवक पर आरोप लगाया है कि युवक ने उससे वर्ष भर से शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बना रहा था। इस बावत थानाध्यक्ष पनियरा दिलिप कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।