लखनऊ। कई महीने से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में हजारों की संख्या में प्रदर्शन के छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। छात्रों को उम्मीद थी कि आचार संहिता लगने से पहले सरकार की नींद टूटेगी और तमाम भर्तियां प्रदेश में आएंगी। मगर आज से पूरे प्रदेश भर में आचार संहिता लागू हो गया।
अब सब चीजें बंद यानी सरकार अब कोई भी नया काम नहीं कर सकती, न भर्तियां ला सकती हैं ना ही कोई नया योजना। आचार संहिता लागू होने के बाद छात्र योगी सरकार के खिलाफ आक्रोश में भी हैं।
अब खैर चुनाव के तारीखों का ऐलान भी हो गया है तो देखना होगा कि युवाओं का रुख किसकी ओर जाता है क्योंकि एक कहावत बड़ा फेमस है कि जिस ओर युवा जाता है उस ओर वायु चलती है अब जब 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे तो देखना होगा यूपी की सत्ता किसके हाथ जाती है।