आज तय होगी लॉकडाउन के चौथे फेज़ की रूपरेखा, रेड ज़ोन में छूट की उम्मीद कम
लखनऊ। पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर लॉक डाउन का बढ़ना तय लगता है। आज लॉक डाउन का तीसरा चरण समाप्त हो रहा है। लॉकडाउन के चौथे चरण में 30 जिलों और नगरपालिका क्षेत्रों में जहाँ कोविड 19 के सबसे ज्यादा मरीज़ हैं वहां कोई राहत मिलने के आसार नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीनियर अधिकारियों और इन सभी जिलाधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिनमें इन जिलों की समीक्षा की गई।
ज्यादा राहत की उम्मीद कम
सूत्रों का कहना है कि इन जिलों में लॉकडाउन के चौथे चरण में भी राहत के आसार नहीं हैं। क्योंकि, सरकार ने कोरोना प्रबंधन को लेकर शहरी क्षेत्रों के लिए जो दिशा-निर्देश तैयार किए हैं, उनमें कलस्टर संक्रमण वाले क्षेत्रों में इस महामारी की रोकथाम के लिए सख्ती बरतने की बात कही गई है।