छात्रों को लेकर कोटा से पहली बस नौसढ़ पहुंची

1197

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा में पढ़ रहे छात्रों को गोरखपुर लाने के लिए बसों को भेजा था पहली बस नोसड के पास पहुंची जिसे पहले से मौजूद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल तहसील सदर डॉक्टर संजीव दीक्षित ने उन्हें जांच के उपरांत क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा जा रहा है।

Advertisement

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सैकड़ों बसे लगाकर राजस्थान के कोटा में फंसे हजारों छात्रों को रेस्क्यू कर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पहुंचाया है। इन छात्रों का अब मेडिकल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। उसके बाद ही इन पर कोई फैसला लिया जाएगा कि इन्हें अलग क्वॉरेंटाइन किया जाएगा या फिर होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।