गोरखपुर। रामगढ़ताल क्षेत्र के भरवलिया, टोला रानी बाग निवासी रामहरख निषाद और उनके 14 वर्षीय बेटे की गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।
Advertisement
बताते हैं कि रामहरख न पहले जहरीला पदार्थ खाया था। इसकी जानकारी होने पर इकलौते बेटे ने भी पिता के पास मौजूद जहरीला पदार्थ खा लिया।
परिवार के लोग उपचार के लिए उन्हें ले गए थे लेकिन रामहरख ने जिला अस्पताल में और रवि ने मेडिकल कालेज ले जाते समय दम तोड़ दिया।
परिजन दोनों शवों को लेकर घर चले गए थे और अंत्येष्टि की तैयारी कर रहे थे। रात में इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया।
रामहरख मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। पत्नी सुनीता और बेटी रूबी, लोगों के घरों में चौका-बर्तन करती हैं। गुरुववार को वह काम पर नहीं गए थे और घर पर ही थे।
बताते हैं कि दिन में तीन बजे के बाद वह कहीं से घूम कर आए और और जहरीला पदार्थ खा लिए और कमरे में जाकर सो गए।
कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। इसी बीच इकलौता बेटा रवि कमरे में गया तो पिता की हालत देखकर सकते में आ गया। उसके पूछने पर रामहरख ने जहरीला पदार्थ खा लेने की जानकारी दी।
जो जहरीला पदार्थ उन्होंने खाया था, उसका कुछ हिस्सा उनके पास ही पड़ा था। वही जहरीला पदार्थ रवि ने भी उठाकर खा लिया।
परिवार के लोगों की इसकी जानकारी कुछ देर बाद हुई। तब तक पिता-पुत्र की हालत काफी बिगड़ चुकी थी।
पड़ोसियों की मदद से परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने रामहरख को मृत घोषित कर दिया और रवि को मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी।
मेडिकल कालेज जाते समय रवि की भी मौत हो गई। रामहरख के जहरीला पदार्थ खाने की वजह नहीं पता चली है।
आजाद नगर चौकी इंचार्ज आशीष सिंह ने बताया कि घटना की वजह अभी नहीं पता चल पाई है। वैसे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है।