चर्चित पेनेशिया हॉस्पिटल ने कोरोना संक्रमित का शव देने के बदले मांगे 1 लाख 20 हजार रुपए

882

गोरखपुर में पनेशिया हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों को शव देने के बदले एक लाख 20 हजार रुपये मांगने का आरोप लगा है।

Advertisement

मामले की शिकायत डीएम तक पहुंची, तब जिला प्रशासन ने परिजनों को शव दिलवाया।

जानकारी के मुताबिक, जटेपुर उत्तरी काली मंदिर के रहने वाले एक एक युवक ने बताया कि पिता की तबीयत खराब थी।

कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद छात्रसंघ चौराहा स्थित पनेशिया हॉस्पिटल ले गए। वहां पर बीते 22 अगस्त को 50 हजार रुपये जमा कराए गए। इसके बाद इलाज शुरू हुआ।

बताया कि इस बीच रिश्तेदारों से उधार लेकर दो लाख रुपये जमा कर दिए। 23 अगस्त की देर रात पिता की मौत हो गई।

मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव देने से पहले एक लाख 20 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद डीएम से शिकायत की गई। तब जिला प्रशासन ने परिजनों को शव दिलवाया।