K Shanu Survey’s नाम की फ़र्ज़ी कंपनी गोरखपुर के हज़ारों युवाओं से लाखों लूट कर फरार

1293

वली सिद्दीकी, गोरखपुर। शहर में बेरोजगार युवाओं को ठगने का एक अनोखा मामला सामने आया है। K. SANU SURVEYS & ADVERTISING (OPC) PVT. LTD नाम से बनी फ़र्ज़ी कंपनी ने हजारों बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

गोरखपुर और उसके आसपास के जिलों के हजारों युवा और किशोर इस ठगी के शिकार हुए हैं। आज जब युवाओं को इस ठगी का पता चला तो सब अपना पैसा लेने ऑफिस पहुंचे, लेकिन उसके पहले ही ऑफिस के कर्मचारी फरार हो चुके थे। उसके बाद युवाओं ने जमकर बवाल काटा।

सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा हुए फ्राड के शिकार हुए युवा

मौके से फ़र्ज़ी कंपनी के कुछ कर्मचारियों को युवाओं ने पकड़ लिया जिन्हें शाहपुर पुलिस थाने पर ले गयी है। गोरखपुर लाइव से बातचीत में पुलिस ने बताया कि फिलहाल मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है जांच चल रही है, कोई शिकायत करेगा तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

फ्राड कंपनी के पकड़े गए कर्मचारी को ले जाती पुलिस

हालांकि शाहपुर पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी हुई है। कुछ युवाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर कर आरोपियों को बचा रही है। एक युवक ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया उसके पास मुख्य आरोपी का आधार कार्ड और पूरा पहचान, पता आदि है। उसने जब पुलिस को सारी डिटेल्स देने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे भगा दिया। युवक ने आरोप लगाया पुलिस जानबूझ कर मामले को दबाना चाहती है।