गोरखपुर के गांवों दूसरे शहर से आने वालों का जुटाया जा रहा डेटा

475

गोरखपुर। जिले में विदेशों, मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली, सूरत, हरियाणा, चेन्नई समेत अन्य स्थानों से आने वालों की सोमवार की सुबह से निगरानी शुरू हो गई है।निगरानी का यह क्रम फिलहाल 26 मार्च तक चलेगा। देश में कोरोना वायरस का जहां तीसरा चरण शुरू हुआ है, वही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर समेत 16 जिलों में लॉक डाउन लागू है।निगरानी के दौरान बाहर से आए गए लोगों के संबंध में जानकारी देने के साथ उनका प्रतिदिन सेहत कैसी है, यह भी रिपोर्ट की जाएगी।सीडीओ हर्षिता माथुर के निर्देश पर सोमवार की शाम 6 बजे डीपीआरओ, डीडीओ, बीडीओ ने रिपोर्ट किया। यह सिलसिला 26 मार्च तक जारी रहेगा।रिपोर्ट में व्यक्ति का नाम, मोबाइल नम्बर, कहां से और कब आया एवं उसकी उसकी तबीयत कैसी है, बताना होगा। यह रिपोर्ट डीपीआरओ के पास कम्पाइल की जाएगी। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी भी डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर को सौंपी गई है।प्रत्येक ग्राम पंचायत से सूचना एकत्र कर सभी बीडीओ, प्रधान और पंचायत सचिवों के जरिए पहले ब्लाकों स्तर पर कम्पाइल की जा रही है।उसके बाद यह रिपोर्ट डीडीओ से होते हुए डीपीआरओ के पास आ रही है। डीपीआरओ इस रिपोर्ट को सीडीओ को सौंपेंगे। जहां से यह डीएम को भेजी जाएगी।100 और 112 पर नागरिक भी दे सकते हैं सूचना
शासन ने आम आदमी को 100 नंबर पर ऐसे लोगों की सूचना देने के निर्देश दिए हैं जो विदेश से या बाहर के प्रदेशों से आए हैं। ऐसे लोगों को बुखार या कोरोना वायरस के संक्रमण के कोई अन्य लक्षण दिख रहे हैं।और आने लगी रिपोर्ट
ड्यूटी लगाए जाने के साथ ही ग्राम पंचायतों में लगी टीमों ने रिपोटिंग शुरू कर दी है।एक अधिकारी ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव में मुंबई से 2 और बंगलूरू से 1 व्यक्ति आया।तरकुलही में 2 व्यक्ति दिल्ली तो 1 गोवा से आया है। इन सभी की तबीयत ठीक है।इसी तरह गौरीमंगलपुर गांव में 21 को 2 लोग मुंबई, 20 मार्च को अकोलही गांव में 1 व्यक्ति कंबोडिया से आया।

Advertisement