फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ सकता है देश, सरकारें कर रही समीक्षा

950

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस के 8.20 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आने के बाद, हालात बेहद खराब होने लगे हैं। देश एक ओर जहां अनलॉक की दिशा में बढ़ रहा है, वहीं कुछ राज्‍यों के हालात उन्‍हें फिर से लॉकडाउन की तरफ धकेल रहे हैं।

Advertisement

कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, मेघालय, असम, तमिलनाडु, गुजरात जैसे राज्‍यों के आंकड़ें चिंता का सबब बने हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में सभी राज्‍यों को रियल-टाइम गाइडेंस मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्‍होंने समीक्षा बठक में दिल्‍ली के भीतर कारोना पर काबू पाने के लिए अधिकारियों की तारीफ की और ऐसा ही मॉडल कई जगह अपनाने को कहा है।

फिलहाल देश के कई राज्‍यों ने अलग-अलग इलाकों में अगले हफ्ते लॉकडाउन रखने का फैसला किया है जिनमें अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, महाराष्‍ट्र, असम, नगालैंड, उत्‍तराखंड और कर्नाटक शामिल हैं।

बैंगलोर में 22 जुलाई तक लॉकडाउन