कोरोना जागरूकता वाहन को कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी, गांव-गांव जागरूकता फैलाएगा वाहन
ग्रामीणांचल में कोरोना के प्रति लापरवाही को दूर करने हेतु व जागरूकता लाने हेतु आज बड़हलगंज में टीम दक्षिणांचल ने करोना जागरूकता वाहन की शुरूआत की है।
जागरूकता वाहन पर विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की गई है जिसमें प्रमुख रूप से सावधानी पूरी और वैक्सीन भी जरूरी जैसे नारों का उपयोग किया गया है।
टीम दक्षिणांचल के संयोजक व युवा अधिवक्ता बड़हलगंज निवासी प्रणव द्विवेदी शुभम ने बताया कि गांव में लोग वैक्सीन को लेकर व अन्य बचावों को भी लेकर जागरूक नही हैं व भ्रमित हैं जिसे दूर करने के लिए इस जागरूकता कार्यक्रम को शुरू किया गया है।