कोरोना जागरूकता वाहन को कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी, गांव-गांव जागरूकता फैलाएगा वाहन

480

ग्रामीणांचल में कोरोना के प्रति लापरवाही को दूर करने हेतु व जागरूकता लाने हेतु आज बड़हलगंज में टीम दक्षिणांचल ने करोना जागरूकता वाहन की शुरूआत की है।

Advertisement

जागरूकता वाहन पर विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की गई है जिसमें प्रमुख रूप से सावधानी पूरी और वैक्सीन भी जरूरी जैसे नारों का उपयोग किया गया है।

टीम दक्षिणांचल के संयोजक व युवा अधिवक्ता बड़हलगंज निवासी प्रणव द्विवेदी शुभम ने बताया कि गांव में लोग वैक्सीन को लेकर व अन्य बचावों को भी लेकर जागरूक नही हैं व भ्रमित हैं जिसे दूर करने के लिए इस जागरूकता कार्यक्रम को शुरू किया गया है।

गौरतलब है कि टीम दक्षिणांचल कोरोना जागरूकता के मद्देनजर ही ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों तक मास्क और साबुन वितरण का कार्य कर रही है जिसमें प्रमुख सहयोगी के रूप में आनन्द दूबे सूर्यनारायण राय रतन शाही अनुराग दूबे आदि हैं।

जागरूकता अपील को अपनी आवाज क्षेत्र की ही बेटी व रेडियो सीटी की आरजे प्रीती तथा बीग एफ एम के आरजे अनुराग सुमन ने दी है।

कोरोना जागरूकता वाहन को रवाना करते हुए आयुक्त गोरखपुर मंडल ने जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की तथा इसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उचित कदम बताया उक्त अवसर पर जिलाधिकारी गोरखपुर सीडीओ गोरखपुर उपजिलाधिकारी गोला सीओ गोला पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ख्यातिलब्ध समाजसेवी आशीष राय राजीव पांडेय व मीडियाकर्मी बंधु मौजूद रहे।