भाजपा विधायक की भी नहीं सुन रही पुलिस, सारी रात थाने के सामने धरने पर बैठे रहे विधायक
उन्नाव। सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में निर्दोष लोगों की बेरहमी से पिटाई पर भड़के भाजपा सदर विधायक पूरी रात उन्नाव सदर कोतवाली में धरने पर बैठे रहे।
बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे कोतवाली पहुचे सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया। बोले पुलिस निर्दोष लोगों पर अत्याचार कर रही है। पुलिस की मनमानी बढ़ गई है। पुलिस बिना जांच पड़ताल के किसी को भी थाने लाकर जेल में ठूंस देती है।
मामला बढ़ता देख एसपी उन्नाव व सीओ सिटी ने शांत करने का प्रयास किया लेकिन वह दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाई की मांग पर अड़ गए। वह कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए।