LAC पर तनाव, चीन से अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

662

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं में वार्ताओं का दौर जारी है। इसी क्रम में दोनों देशों की सेनाओं के कोर कमांडर लेवल की बातचीत का आठवां दौर आज लद्दाख के चुशूल सेक्टर में आयोजित होगा।

Advertisement

इस बैठक में भारत के प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन करेंगे। मेनन को हाल ही में भारतीय सेना की लेह स्थित 14वीं कोर का कमांडर नियुक्त किया गया है।

भारत-चीन के कमांडर पूर्वी लद्दाख के चुशूल में बातचीत करेंगे। बैठक का फोकस मिलिट्री तनाव कम करना, सीमा विवाद का समाधान और सीमान्त इलाकों में शांति बनाये रखने पर होगा।

इससे पहले सातवें दौर की सैन्य वार्ता 12 अक्तूबर को हुई थी। सातों बैठकों का कोई ठोस नतीजा भी तक नहीं निकला है। पिछली बैठक के बाद बताया गया था कि दोनों देश संवाद कायम रखने पर सहमत हुए हैं।