लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में टेनी मिश्रा की जमानत खारिज, 1 हफ्ते के अंदर करना होगा सरेंडर

205

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष की जमानत रद्द हो गई है।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई करते हुए उसे एक हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया है। SC ने यह भी कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीड़ित पक्ष को नहीं सुना।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि FIR, पीड़ित परिवार के पक्ष और बाकी तमाम बिंदुओं पर विचार करते हुए आशीष मिश्रा की जमानत तत्काल रद्द की जाती है।

सुप्रीम कोर्ट की 5 बड़ी बातें

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीड़ित पक्ष को नहीं सुना
  • आशीष मिश्रा को जमानत जल्दबाजी में दी गई
  • उनको जमानत देने पर वह केस को प्रभावित कर सकते हैं
  • आशीष मिश्रा एक हफ्ते में करे सरेंडर
  • आशीष मिश्रा चाहें तो फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की फ्रेश याचिका