पराली जला रहे किसान को तहसीलदार ने रंगे हाथ पकड़ा, भेजा जेल

588

महराजगंज। उत्तर प्रदेश सरकार पराली जलाने को लेकर बेहद सख्त है। तो वहीं महराजगंज जिला प्रशासन पराली जलाने को लेकर पूरी तरह सतर्क है।

Advertisement

लगभग हर दिन सदर तहसीलदार बिना रीपर कम्बाइन मशीन से फसल की कटाई व पराली जलाने को लेकर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आज दिन सोमवार को सदर तहसीलदार मो. जसीम खान गाड़ी लेकर सिन्दुरिया की तरफ जा रहे थे कि इस दौरान उनकी नजर सिन्दुरिया में खेत में पराली फूंक रहे दो किसानों पर पड़ गई।

दोनों किसान खेत में पराली में आग लगा दिए थे, अभी आग पूरी तरह फैली नहीं थी सिर्फ उसका धुआं उठ रहा था।

जिसको देख तहसीलदार ने फौरन अपनी गाड़ी रोकवा दिया और अपने वाहन से नीचे उतर दौड़ते हुए खेत में पहुंच गए।

इसको देखते हुए साथ में चल रहे मातहत भी पीछे हो लिए। सभी ने मिलकर पराली की आग को बुझा दिया।

इस मामले में मौके से पकड़े गये दो आरोपि किसान शफीक व शिवमंगल को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

तहसीलदार ने बताया कि खेत मे कोई किसान पराली जलाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जो भी किसान पराली जलाते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।