रेप से आहत होकर किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान

357
  • प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक द्वारा रेप किए जाने से आहत होकर किशोरी ने पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर छत की कुंडी से फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • कमरे की छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे झूल रहा था शव
  • दो दिन पहले सोनफेरवा बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पुष्कर नाथ त्रिपाठी पर रेप किए जाने का आरोप लेकर थाने पहुंचे थे परिजन

परिजनों का आरोप, पुलिस की हीला हवाली के चलते युवती ने फांसी लगाकर दी जान

Advertisement

सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनफेरवा बुजुर्ग में 15 वर्षीय एक किशोरी का शव घर के एक कमरे में फंदे से झूलता पाया गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गोल्हौरा थाना क्षेत्र के गांव सोनफेरवा बुजुर्ग निवासी रामदयाल साहनी की पुत्री कल्पना का शव छत की कुंडी में दुपट्टे के फंदे के सहारे झूलता हुआ मिला। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विगत दो दिन पहले युवती के परिजन सोनफेरवा गांव के रहने वाले प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पुष्कर नाथ त्रिपाठी पर रेप का आरोप लेकर थाने पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करवा कर घर भेज दिया। युवती को यह बात नागवार गुजरी।

जिसके बाद युवती ने दिन में लगभग 11 बजे फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व मामला संज्ञान में आया था। आपसी सहमति के आधार पर सुलह समझौता हो गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश कर रही है। शिक्षक घर से फरार चल रहा है।

पुलिस परिजनों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तथ्य साफ हो जाएगा। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

वहीं किशोरी के भाई का कहना है कि गांव के निवासी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक पुष्कर नाथ त्रिपाठी द्वारा उसकी बहन का रेप किया गया था। जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली है। दो दिन पहले घर के सभी लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। जहां पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।