यूपी में दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई जा रही टीमें

602

कोरोना काल में दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हर जिले में टीमें बनाई जा रही हैं।

Advertisement

इन टीमों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें जो दवाओं व ऑक्सीजन की कालाबाजारी या जमाखोरी कर रहे हैं।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि हर जिले में इस तरह की टीमें बनाई जा रही हैं। कुछ टीमें सक्रिय भी हो गई हैं और कार्रवाई भी कर रही हैं।

यही वजह है कि अब तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापामारी कर 42 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो दवा व ऑक्सीजन की कालाबजारी में लिप्त थे।

उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश भर में हुई कार्रवाई के दौरान 239 ऑक्सीजन सिलेंडर और 688 रेमेडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। इन लोगों के पास से 9 लाख 22 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अलग-अलग जिलों ने कालाबाजारी रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर भी जारी किया है जिस पर शिकायत करने वालों के नाम गोपनीय रखे जाएंगे।

पूरे प्रदेश में 90 हजार कंटेनमेंट जोन

एडीजी ने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग 90 हजार कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यह 1260 थाना क्षेत्रों में बने हैं। इन कंटेनमेंट जोन में 8 लाख 48139 मकान हैं, जिसमें 42 लाख 70 हजार से अधिक जनसंख्या है।

उन्होंने बताया कि इन कंटेनमेंट जोन में एक लाख 9 हजार 666 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। 29 हजार 999 पुलिस कर्मियों की इन कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर लगाया है।