तरकुलहा देवी स्थल को सरकार ने शक्तिपीठ सर्किट में शामिल किया

788

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन नीति में संशोधन के लिए कैबिनेट की मंजूरी देकर कई देवी स्थलों को शक्तिपीठं को सर्किट में शामिल किया है। जिसमे गोरखपुर का तरकुलहा देवी स्थल भी शक्तिपीठ में शामिल किया गया। इसको लेकर चौरीचौरा क्षेत्र में हर्ष की लहर है। इसको लेकर तरकुलहा के व्यवार्सैयो ने शुक्रवार को तरकुलहा में बैठक करके हर्ष व्यक्त किया और मिठाई बांटी। इससे देवी स्थल के सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार का रास्ता प्रशस्त हो गया है।