सुरेश रैना के अंकल और कजिन की पंजाब में हत्या, सीएम और पुलिस से लगाई मदद की गुहार

899

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) और पंजाब पुलिस से ट्वीट करके अपने परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है।

Advertisement

उनके रिश्तेदारों पर कुछ दिनों पहले पंजाब (Punjab) में डकैतों ने हमला किया था जिसमें रैना के अंकल की पहले ही मौत हो गई थी। उसके बाद सोमवार को उनके एक कजिन की भी मौत हो गई।

पंजाब के पठानकोट (Pathankot)जिले के माधोपुर के पास थरिया गांव में 19-20 अगस्त की रात ये वारदात हुई थी। इस हमले में सरकारी ठेकेदार अशोक कुमार की मौत हो गई थी।

क्रिकेटर रैना ने अपने टि्वटर पर आज दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा है कि मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक था। मेरे अंकल की हत्या कर दी गई।

मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्भाग्य से बीती रात मेरे कजिन ने भी दम तोड़ दिया, जो बीते कई दिनों से मौत से लड़ रहा था। मेरी बुआ की हालत भी बहुत-बहुत गंभीर है और वह लाइफ सपॉर्ट पर हैं।