SC ने कहा बहुत समय दे दिया, अयोध्या मामले पर अब फैसला देने की बारी
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान आज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अब बहस के लिए किसी पक्ष को और समय नहीं मिलेगा, आज ही सुनवाई पूरी हो जायेगी तथा फैसला सुरक्षित कर लिया जायेगा।
Advertisement
उधर जल्द आने वाले फैसले की संभावना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अयोध्या में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं, वहां धारा 144 पहले से ही लागू है। सरकार ने आज राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।