सुबोध कुमार जयसवाल होंगे सीबीआई के नए चीफ, 2 साल का होगा कार्यकाल
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) के नए डायरेक्टर के नाम का मंगलवार को आखिरकार ऐलान हो गया है। आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। ये नियुक्ति दो साल के लिए हुई है। अभी सुबोध कुमार जायसवाल सीआईएसएफ के प्रमुख के पद पर तैनात हैं।
1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल मुंबई के पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र के डीजीपी भी रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने आईबी और रॉ में भी काम किया है।
इससे पहले सीबीआई के नए डायरेक्टर के नाम को लेकर तीन नाम सबसे आगे चल रहे थे, जिसमें यूपी पुलिस के डीजी एच सी अवस्थी, आर के चंद्रा और वी एस के कामुदी का नाम शामिल था। वीएसके कामुदी असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के डायरेक्टर जनरल हैं।